कप्तान अभिषेक सिंह के कुशल मार्गदर्शन में मंसूरपुर थानाप्रभारी आशुतोष सिंह व उपनिरीक्षक पंकज शर्मा का एक ओर धमाका तमंचा फेक्ट्री का किया खुलासा

उपनिरीक्षक पंकज शर्मा व उनकी टीम लागातर शातिर अपराधियों व बदमाशों पर कहर बनकर टूट रहें

मंसूरपुर पुलिस ने मौत का साजो सामान सहित एक को मोके से किया गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर।
एसएसपी अभिषेक सिंह के कुशल एवं प्रभावी निर्देशन में मंसूरपुर थानाप्रभारी आशुतोष सिंह के नेतृत्व में एक बार फिर अपनी चिरपरिचित शैली में काम करते हुए तेजतर्रार उपनिरीक्षक पंकज शर्मा व उनकी टीम ने शानदार पुलिसिंग का नमूना पेश करते हुए अवैध असलाह बनाने वाले अपराधियों की कमर तोड़ने तोड़ी हैं और यह दिखा दिया कि अपराधियों की जगह सिर्फ और सिर्फ जेल की चार दिवारी के पीछे हैं।मंसूरपुर थानाप्रभारी आशुतोष कुमार के नेतृत्व में उपनिरीक्षक पंकज शर्मा व उनकी टीम लगातार गूडवर्क के चलते अपराधियों को मनोवैज्ञानिक दबाव बनाकर उनके अंजाम तक तो पहुंचा ही रही तो वही चौकी पंकज शर्मा व उनकी टीम के जल्वे भी देखने को मिल रहे है।आज भी थाना मन्सूरपुर थानाप्रभारी व उनकी टीम के सदस्य उपनिरीक्षक पंकज शर्मा व हे0का0 विकास कुमार व हे0का0 सुभाष कुमार व का0 2020 शाहआलम ने बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए अवैध शस्त्र फैक्ट्री को जब्त करते हुए 01 अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए उंसके कब्जे से भारी मात्रा में बने-अधबने शस्त्र तथा शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किये हैं।अवगत कराना है कि जनपद मुजफ्फरनगर में अवैध शस्त्र निर्माण व बिक्री करने वालों के विरूद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी खतौली यतेन्द्र सिंह नागर तथा प्रभारी निरीक्षक आशुतोष सिंह थाना मन्सूरपुर के कुशल नेतृत्व उपनिरीक्षक पंकज शर्मा व हे0का0 विकास कुमार व हे0का0 सुभाष कुमार व का0 2020 शाहआलम द्वारा अवैध शस्त्र निर्माण फैक्ट्री को जब्त करते हुए 01 अभियुक्त को ग्राम पुरबलियान से सोहजनी तगान वाले रास्ते पर नहरवाई की खण्डहर कोठी से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से भारी मात्रा में बने-अधबने शस्त्र तथा शस्त्र निर्माण के उपकरण बरामद किये गये। अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मन्सूरपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 67/24 धारा 3/5/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 26.03.2024 को थाना मन्सूरपुर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम पुरबलियान से सोहजनी तगान वाले रास्ते पर नहरवाई की खण्डहर कोठी में अवैध शस्त्र निर्माण का कार्य किया जा रहा है। सूचना पर थाना मन्सूरपुर पर एक पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा बताये गये स्थान पर दबिश दी और मौके से 01 अभियुक्त को शस्त्र निर्माण करते हुए गिरफ्तार किया गया तथा उसके अन्य 02 साथी मौके से फरार हो गये । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से भारी मात्रा में बने-अधबने शस्त्र तथा शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किये गये। थाना मन्सूरपुर पुलिस द्वारा फरार अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं।गिरफ्तार अभियुक्त का नाम आबिद पुत्र मरगूब निवासी ग्राम बझेडी थाना नई मंडी मुजफ्फरनगर हैं तथा फरार अभियुक्तगण के नाम आजाद पुत्र जब्बार निवासी ग्राम तावली थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर व सत्तार उर्फ ताहिर पुत्र हासिम अली उर्फ छिद्दा निवासी ग्राम तावली थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर हैं।पकड़े गये अभियुक्तो के कब्जे से 05 तमन्चे 315 बोर (बने हुए व 01 अदद तमन्चा 12 बोर (बना हुआ व 01 तमन्चा 12 बोर (अधबना) व 01 तमंचा 315 बोर (अधबना)व 01 खोखा कारतूस 12 बोर (जिसकी पैंदी पर पिन की ठोकर लगी है) व 01 खोखा कारतूस 315 बोर (जिसकी पैदी पर पिन की ठोकर लगी है व 04 तमन्चे बॉडी (लोहे की व अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण – (एक वैल्डिंग मशीन, एक शिकन्जा, एक ग्राइन्डर मशीन, एक टेबिल फैन छोटा, एक ड्रिल मशीन, एक बिजली बोर्ड मय करीब 50 मीटर केबिल, एक ब्लेड आरी लोहा काटने की, एक आरी लोहा लकडी काटने की, दो रेती लोहा, दो हथोडी जिन पर लकडी का बैंटा लगा है, एक प्लास लोहा, एक छोटा शिकन्जा, एक मार्कर लोहा, एक चाभी लोहा, दो पेचकस लोहा, एक पैकेट बैल्डिंग रॉड, 04 सुम्मी, 04 नाल लोहा 315 बोर, 04 नाल लोहा 12 बोर, 11 छोटी नाल लोहा 315 बोर, 01 नाल लोहा मय बॉडी 315 बोर, 1 नाल मय बॉडी 315 बोर, 01 नाल मय बॉडी, 2 नाल लोहा छोटी बडी, 02 नाल लोहा मय बाडी छोटी बडी, 06 बटचाप लोहा, 4 नाल सपोर्टर लोहा, 11 बोर सलैक्टर लोहा, 10 छोटी बडी बिट लोहा, 04 छोटी बडी स्प्रिंग लोहा, 12 रिपिट लोहा, 13 अधबने ट्रेगर लोहा, 23 ट्रेगर रोड लोहा छोटी बडी, 4 सरिया (03 सरिया चार सूत, 01 सरिया 03 सूत), रेगमाल पट्टी करीब आधा मीटर, 20 लकडी के गुटके छोटे बडे, 9 छोटी बडी पीतल की पट्टी भी मंसूरपुर पुलिस ने बरामद की हैं।पूछताछ का विवरण- प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त आबिद उपरोक्त द्वारा बताया गया कि आगामी लोकसभा चुनाव में अवैध शस्त्रों की मांग बढ़ जाती है जिसके कारण उसने अपने साथियों के साथ मिलकर इस स्थान पर अवैध शस्त्र निर्माण की फैक्ट्री लगायी है क्योंकि यह काफी सूनसान इलाका है तथा यहां कोई आता-जाता नही है। हमारे द्वारा इस फैक्ट्री में अवैध शस्त्रों का निर्माण किया जाता है तथा जनपद के विभिन्न स्थानों पर अवैध शस्त्रों को बेचकर अवैध आर्थिक लाभ अर्जित किया जाता है जिसे आपस में बांट लिया जाता है।पकड़े गये अभियुक्त के खिलाफ मंसूरपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *