लखनऊ-कल दिल्ली में BJP कोर कमेटी की बैठक हुई,25 सीटों पर उम्मीदवार के चयन पर हुआ मंथनबाराबंकी में नया चेहरा उतारने की बनी सहमति-सूत्रउपेंद्र रावत के स्थान पर नया चेहरा उतार सकते हैं-सूत्रवीडियो वायरल होने पर उपेंद्र रावत ने टिकट की थी वापसNDA की सहयोगी अपना दल को दो सीट दी जाएगी-सूत्रउनकी पुरानी सीट मिर्जापुर,राबर्ट्सगंज ही दी जाएगीकुछ मौजूदा सांसदों का टिकट काटने की बनी सहमति-सूत्रबैठक में नए चेहरों को भी टिकट देने की हुई चर्चामेनका गांधी,वरुण गांधी को चुनाव लड़ाने की हुई चर्चासूत्रों के अनुसार दोनों में से एक को ही पार्टी देगी टिकटपार्टी मेनका को सुल्तानपुर से उतारने की बना रही योजनापीलीभीत से जितिन प्रसाद या केंद्रीय मंत्री BL वर्मा नामबरेली से संतोष गंगवार के स्थान पर महापौर उमेश गौतमबरेली से हरिशंकर गंगवार के नाम पर भी किया गया विचारहैबैठक में UP के 4 विधानसभा सीटों के लिए भी चर्चा हुईउम्मीदवारों के नाम पर चर्चा की गई, जिस पर उपचुनाव होने हैंउम्मीदवारों के नामों की घोषणा 1 या 2 दिन में होगी-सूत्र.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *