अवगत कराना है कि जनपद में आगामी पर्व/त्यौहारों (रमजान, होली) तथा लोकसभा चुनाव- 2024 को सकुशल सम्पन्न कराने, कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने, सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने तथा यातायात व्यवस्था सुचारु रखने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर श्री अभिषेक सिंह के निर्देशन में उप-जिलाधिकारी बुढाना मौनालिसा जौहरी व क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना श्री गजेन्द्र पाल सिंह द्वारा थानाक्षेत्र बुढ़ाना के अन्तर्गत कस्बा बुढ़ाना, मिश्रित आबादी वाले ग्राम जौला व परासौली तथा भीड-भाड़ वाले इलाकों में केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल तथा स्थानीय पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च कर स्थानीय लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया गया तथा लोगों से कानून-व्यवस्था को बनाए रखने में पुलिस व प्रशासन का सहयोग करने, चुनाव के दौरान किसी तरह की अफवाह पर विश्वास न करने, भयमुक्त होकर मतदान करने, प्रलोभन अथवा डरा/धमका कर वोट देने वालों की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की गयी तथा चुनाव में बढ़-चढ़कर मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया गया एवं चुनाव में गड़बड़ी करने वालों, अफवाह फैलाने वालों पर सख्त वैधानिक कार्यवाही की चेतावनी भी दी गयी। साथ ही आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत स्थानीय लोगों से आपसी भाईचारा बनाए रखने, अफवाहों पर ध्यान न देने, सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की आपत्तिजनक/भ्रामक पोस्ट न शेयर करने की अपील की गयी। फ्लैग मार्च के दौरान प्रभारी निरीक्षक थाना बुढ़ाना सहित अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे। फ्लैग मार्च के पश्चात अधिकारीगण द्वारा अधिनस्थों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिये गये।

इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक नई मण्डी श्री बबलू कुमार तथा थानाध्यक्ष फुगाना श्री सत्यनारायण दहिया द्वारा केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल तथा स्थानीय पुलिस बल के साथ अपने-अपने थाना क्षेत्रों मेे मिश्रित आबादी वाले तथा भींड भाड वाले इलाको में फ्लैग मार्च कर स्थानीय लोगो को सुरक्षा का आभास कराया गया।
MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR POLICE
