
मुजफ्फरनगर । 82 यूपी एनसीसी बटालियन के नवागत ऑफिसर कमांडिंग कर्नल प्रवीण भाल ने आज दीपचंद ग्रेन चैंबर इण्टर कॉलेज में एनसीसी यूनिट का निरीक्षण किया । कर्नल भाल ने एनसीसी प्रशिक्षण की व्यवस्था था पर संतोष व्यक्त करते हुए प्रभारी अधिकारी सैकेंड अफसर श्री वाजिद अली को आगामी सत्र के लिए सभी तैयारियां यथासमय पूरी करने के निर्देश दिए ।विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रधानाचार्य श्री विजय कुमार शर्मा ने वरिष्ठ सेना अधिकारी को विद्यालय की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि से अवगत कराते हुए एनसीसी की सीनियर विंग शुरू किए जाने का आग्रह किया और प्रबोधिनी गीता प्रेस सहित उपयोगी साहित्य भेंट किया !!!

