????कालसर्प दोष क्या है????
(ज्योतिष शास्त्र एवं ज्ञान)
????⚛️कालसर्प दोष-: कालसर्प दोष का नाम सुनकर ही लोग परेशान हो जाते हैं, लेकिन यदि आपकी कुंडली में कालसर्प दोष है तो उसे समझने की जरूरत हैं, परेशान होने की नहीं।
????कुंडली में कालसर्प दोष राहु और केतु के एक साथ आने से होता है. इसके अलावा यदि सभी सात प्रमुख ग्रह राहु और केतु ग्रह की धुरी के भीतर होते हैं तो भी व्यक्ति की कुंडली में कालसर्प दोष उत्पन्न होता है।
????जन्म कुंडली में बनने वाला कालसर्प दोष किस भाव में बना हुआ है उससे संबंधित कुछ ज्यादा परेशानियां उत्पन्न करता है। इस दोष की वजह से जीवन में अधिक संघर्ष रहता है बार-बार बनते-बनते काम बिगड़ जाते हैं।
????कालसर्प दोष निवारण के कुछ सामान्य उपाय????
????️????अक्सर हमने देखा है कालसर्प दोष के उपाय के नाम पर लोग काफी बड़ा खर्चा करके पूजा- अनुष्ठान करवाते हैं, लेकिन फिर भी उनके जीवन में कोई बदलाव नहीं आता। क्योंकि एक दिन की बड़ी पूजा करवाने से कालसर्प दोष से मुक्ति मिल जाए ऐसा बिल्कुल भी संभव नहीं है।
???? जैसे हम पूरे जीवन भर का एक दिन भोजन करके पेट नहीं भर सकते, इस तरह हम एक दिन पूजा करके किसी भी दोष का निवारण नहीं कर सकते हैं। ध्यान रहे जिस तरह से हमें रोज भोजन की जरूरत होती है उसी तरह हमें किसी भी दोष निवारण हेतु प्रतिदिन उपाय करने चाहिए।
⏩▪️कालसर्प दोष के निवारण के लिए शिव भगवान की पूजा उपासना श्रेष्ठ होती है।
⏩▪️कालसर्प दोष के निवारण के लिए सोमवार के दिन यदि पर्वकाल पड़े तो उस दिन भगवान शिव की विशेष पूजा अनुष्ठान स्वयं के द्वारा ही करने चाहिए।
⏩▪️कालसर्प दोष निवारण के लिए दुर्गा मां की उपासना और श्री हनुमान उपासना भी लाभकारी है।
⏩▪️ जन्म कुंडली का विश्लेषण करके अच्छी तरह देखें कि कालसर्प किस भाव में बना हुआ है, यदि कालसर्प दोष ज्यादा परेशानी वाला है, तो किसी महामृत्युंजय जापक से सवा लाख जप भी करवाए जा सकते हैं। और उसका दशांश हवन करना चाहिए।
⏩▪️जन्म कुंडली किस लग्न की है और उसमें भाग्येश ग्रह कौन सा है उसकी स्थिति जरूर देखनी चाहिए और कुंडली में भाग्य भाव के स्वामी व लग्न भाव के स्वामी बलवान करने के उपाय करने चाहिए।
⏩▪️कुंडली विश्लेषण के उपरांत ही सही दिशा में यदि कालसर्प दोष के उपाय किये जाए तो काफी हद तक कालसर्प दोष के दुष्प्रभावों को कम किया जा सकता है।।
???????? विशेष – आपकी जन्मकुंडली में वास्तव में कालसर्प योग या दोष है या नहीं इसके लिए किसी विद्वान या विशेषज्ञ से संपर्क कर समझें।

