मंडलीय सरस मेले में हजारों स्वयं सहायता महिलाओं ने लगाई अपनी-अपनी दुकान मंत्री ने दी जिला प्रशासन को सलाह
जनपद मुजफ्फरनगर के नुमाइश पंडाल में आज राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को आत्मनिर्भर स्वावलंबी बनाने की दिशा में सरकार के निर्देशों पर आज मंडलीय सरस मेला 2024 का आयोजन किया गया इस मेले में सहारनपुर मंडल की हजारों की संख्या में स्वयं सहायता समूह की महिलाएं मौजूद रही इन महिलाओं द्वारा मंडली सदस्य मेले में अपने हाथों के द्वारा बनाए गए उत्पादों की दुकान लगाई गई जिसका निरीक्षण मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान द्वारा किया गया वई डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी ने भी मंडली सदस्य मेले में लगी दुकानों का निरीक्षण किया मेले में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया वही एक समूह को एक करोड़ रुपए का स्टार्ट शुरू करने के लिए चेक भी मंत्री संजीव बालियान द्वारा सौंपा गया कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा किया गया कार्यक्रम में सीडीओ संदीप भागिया व परियोजना अधिकारी प्रमोद यादव मौजूद रहे कार्यक्रम में देहाती रागनी का भी आयोजन किया गया वई मंत्री संजीव बालियान ने जिला प्रशासन से कहा कि डेढ़ साल से लगातार में स्वयं सहायता समूह के द्वारा बनाई गई उत्पादों की बिक्री के लिए डीएम आवास कचहरी विकास भवन सहित अन्य सरकारी संस्थानों पर दुकान लगवाने की बात कर रहा हूं जिसे स्वयं सहायता समूह के उत्पादों को जन-जन तक पहुंचा जा सके और इनकी बिक्री बड़ाई जा सके और आमदनी बढ़ सके जिससे सरकार इन महिलाओं को और भी स्वावलंबी बना सके लेकिन अभी तक इस बारे में कोई भी कदम जिला प्रशासन के द्वारा नहीं उठाया गया है मैं आज मंच से आखरी बार प्रशासन से निवेदन कर रहा हूं कि वह इस बारे में कोई कदम उठाए अन्यथा मैं खुद ही इन स्वयं सहायता समूह की बहनों के लिए दुकानों का प्रबंध कराऊंगा डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी से जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मंत्री जी ने कई बार इस बारे में हमें अवगत कराया है लेकिन जगह की उपलब्धता न होने के कारण हम लोग अभी तक इस कार्य के बारे में कोई व्यवस्था नहीं बना सके हैं लेकिन जल्द ही स्वयं सहायता समूह की बहनों के लिए उत्पाद बेचने के लिए दुकानों का और जगह का प्रबंध कर दिया जाएगा
