
मुज़फ्फरनगरभोपा थाना क्षेत्र की सीकरी चौकी क्षेत्र में मोबाईल टावर से लाखो की बैटरी चोरी, गांव के बहार लगे टावर से चोरी से मचा हड़कंप, कर्मचारी ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग। भोपा थाना क्षेत्र की सीकरी चौकी क्षेत्र के गांव योगेंद्रनगर का है मामला।

