सदर तहसील परिसर स्थित सभागार में समाधान दिवस जारी। एडीएम फाइनेंस गजेंद्र सिंह एसडीएम सदर परमानंद झाँ, सीओ नई मंडी रूपाली रॉय तहसीलदार संजय सिंह सहित पुलिस प्रशासनिक अधिकारी सुन रहे है जन समस्याएं। कड़ाके की ठंड में भी बड़ी संख्या में पहुंच रहे है फरियादी।

