केंद्रीय चुनाव आयोग ने जारी की स्थानांतरण नीति

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जारी की स्थानांतरण नीति
जिलों में 4 साल जमे अफसर हटाए जाएंगे
30 जून 2024 तक एक ही जिले में जमे अफसर हटेंगे
3 साल की अवधि अथवा चार साल से तैनात अफसर हटेंगे।
तीन साल की कार्य अवधि में प्रमोशन को भी जोड़ा जाएगा
एडीजी,आईजी,डीआईजी,SSP/SP सहित सशस्त्र पुलिस बल पर यह नियम लागू
इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर पर भी नियम लागू रहेगा।
अफसरों एवं अन्य पुलिस कर्मियों पर चल रहे मुकदमे की भी आयोग लेगा पूर्ण जानकारी।
