चरथावल क्षेत्र में पटाखा छोड़ना एवं हैवी हॉर्न लगाना दो बुलेट सवारों को पड़ा महंगा,दोनों का 10-10 हजार का कटा चालान

सीओ सदर राजू कुमार साव के नेतृत्व में चरथावल थाना प्रभारी ओपी सिंह ने चैकिंग अभियान चलाकर 23 वाहन चालकों के काटे चालान

चरथावल/मुजफ्फरनगर

चरथावल थानाक्षेत्र में द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़े के तहत यातायात नियमों के पालन कराने हेतु सीओ सदर राजू कुमार साव के नेतृत्व में चरथावल थाना प्रभारी ओमप्रकाश सिंह द्वारा वाहन चैकिंग अभियान चलाया गया जिसमें पुलिस ने तीन सवारी वाहन,बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले 23 वाहन चालकों के चालान काटे वही दो बुलेट सवारों को बुलेट से पटाखा छोड़ना एवं हैवी हॉर्न लगाना महंगा पड़ गया पुलिस ने दोनों बुलेट का 10-10 हजार रुपये का चालान काटा है। दरअसल चरथावल थानाक्षेत्र में द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत यातायात नियमों का पालन कराने के लिए चरथावल थाना प्रभारी ओपी सिंह द्वारा वाहन चैकिंग अभियान चलाया गया।वही पुलिस ने बुलेट से पटाखे छोड़ने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।चरथावल थाना प्रभारी ओमप्रकाश सिंह ने बुलेट से पटाखे बजा रहे युवक का बुलेट इंपाउंड करने के साथ-साथ उसका चालान भी काटा है।पुलिस ने 10 हजार रुपये का चालान काटा है।वही दूसरे दूसरे बुलेट सवार का हैवी हॉर्न लगाने पर 10 हजार का चालान काटा गया है।चरथावल थाना प्रभारी ओमप्रकाश सिंह ने बुलेट से पटाखे बजाने वालों को चेतावनी दी थी कि किसी कीमत पर उन्हें नहीं बक्शा जाएगा।थाना प्रभारी ने बताया कि आगे भी यह कार्रवाई इसी प्रकार जारी रहेगी। उन्होंने सार्वजनिक और भीड़-भाड़ वाले मार्गों में बुलेट बाइक से पटाखे बजाने के कारण आमजन को परेशानी होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *