खबर लक्ष्मीनगर( मुजफ्फरनगर)23 दिसंबर 2023🚩🚩🚩🚩🚩सेंटा भगाओ- देश बचाओआज हिंदू क्रांति दल के पदाधिकारी की एक बैठक संपर्क भवन पर हुई जहां उन्होंने 25 दिसंबर को मनाए जाने वाले क्रिसमस डे का विरोध करते हुए जिला अध्यक्ष लोकेश सैनी ने कहा कि हमारे देश में ज्यादातर स्कूल कॉलेज में क्रिश्चियन कल्चर (क्रिसमस डे ) की आड़ में सेंटा क्लॉस के नाम पर हमारे बच्चों को जोकर बनाकर ऐसे धर्म के बारे में बताया जाता है जहां मां- बहन – बेटियों की इज्जत नहीं होती, बल्कि नंगता बेशर्मी परॉसी जाती है फर्जी प्लास्टिक के पेड़ों को लाइटों द्वारा सजाकर क्रिसमस डे मनाया जाता है जबकि हमारे धर्म में पूजनीय तुलसी के पौधे में औषधि भी है सुगंध भी है और देवी देवताओं का वास भी है अतः हम सभी स्कूल कॉलेज से निवेदन करते हैं कि आने वाली पीढ़ियों को खराब ना करें आप हिंदुस्तान में हो रहते हैं तो हिंदुस्तान की संस्कृति पर ही विशेष तौर पर ध्यान दें अन्यथा हिंदू क्रांति दल क्रिसमस डे मनाने वाले स्कूल कॉलेज हो के खिलाफ उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगा/श्री सैनी जी ने कहा इस सप्ताह 21 दिसंबर से 27 दिसंबर तक गुरु गोविंद सिंह जी के चारों शहजादे (पुत्र) मातृभूमि एवं भारतीय संस्कृति के लिए बलिदान हुए थे मगर शायद ही किसी स्कूल कॉलेज में पूरे एक सप्ताह इन वीरों को याद किया जाता होगा या इन बहादुर बच्चों के बारे में बताया जाता होगा /इस दौरान मुख्य रूप से उपस्थित रहे:- नगर अध्यक्ष आशीष शर्मा, जिला उपाध्यक्ष गौतम कुमार, प्रदीप कोरी, अशोक वर्मा, दिनेश वर्मा, जिला महासचिव संदीप मित्तल,युवा जिला अध्यक्ष सौरभ राय, युवा नगर अध्यक्ष गोपी वर्मा, युवा नगर महासचिव विशाल सिंघल, युवा नगर उपाध्यक्ष दीपक कुमार, राजकुमार सैनी ,राजू कुमार, रविंद्र कुमार ,अर्जुन पाल,अनिल शर्मा आदि/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *