प्रशासन किस इंतजार में..? की लोग मरे

मुजफ्फरनगर शहर की कांस्टीट्यूशनल रोड जिस पर लगभग प्रतिदिन 50000 स्टूडेंट विभिन्न स्कूल कॉलेज विद्यालय में जाने के लिए गुजरते हैं। वहां आज एक बड़ा हादसा होते-होते बाल बाल बचा।
नगर पालिका क्षेत्र में आने वाली इस बेहद संवेदनशील और खूबसूरत सड़क विगत कई महीनो से लापरवाही की भेंट चढ़ी हुई है।
इस सड़क पर जगह-जगह गैस पाइप, शिविर, पेयजल लाइन इत्यादि के लिए खुदाई हुई है और विभिन्न विभागों द्वारा इसमें गड्ढे खोदे गए हैं, लेकिन उनकी रिपेयरिंग नहीं हुई।
नगर पालिका भी और जिला प्रशासन भी इस पर आंखें मूंदे है।
आज सवेरे मक्का से भरा एक ट्रक ऐसे ही खोदे गए गड्ढे में फंसकर पलट गया। गनीमत रही के उसे वक्त के आसपास वहां कोई था नहीं वरना ट्रक पलटने से और उसके भरकम वजन के नीचे दबने से किसी की क्या हालत होती समझा जा सकता है।
जिस जगह ट्रक पलटा वहां देवानिया बुक डिपो है जहां लगातार स्टूडेंट रहते हैं लोग परमात्मा का धन्यवाद दे रहे हैं कि कोई इस हादसे में घायल नहीं हुआ अथवा हताहत नहीं हुआ।
शायद यह वाकया अभी जिला प्रशासन की आंखें खोलने में नाकाम रहेगा और गड्ढे इसी तरह रहेंगे अभी बारिश भी आने वाली है उस समय स्थिति और भी बदहाल हो चुकी होगी।
वैसे भी रोडवेज बस अड्डे को जाने वाली तमाम बसे अंधाधुंध गति के साथ इसी मार्ग पर चलती हैं। यह गड्ढे और भारी भरकम यातायात किसी बड़ी दुर्घटना को अंजाम दे गया तो प्रशासन के लिए वह बहुत मुश्किल घड़ी होगी

विकास बालियान संपादक कृषि नजर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *