
मुजफ्फरनगर। परम पूज्य गुरुदेव गीता मनीषी महामण्डलेश्वर स्वामी श्री ज्ञानानंद जी महाराज की प्रेरणा एवं श्री श्री कृपा बिहारी जी के आशीर्वाद से अष्टम दिवस के गीता पाठ एवं श्री कृष्ण कृपा कीर्तन पंचमुखी, मुजफ्फरनगर पर सपन गोयल एवं श्रीमती गोल्डी गोयल े द्वारा निज निवास स्थान पर किया गया। सबसे पहले गणेश वंदना से गणपति जी को मनाया गया उसके बाद श्री कृष्ण कृपा अमृत पाठ ,अष्टादशी श्लोकी गीता पाठ ,गीता जी के छटें अध्याय का पाठ,समरस सद्भाव प्रार्थना के बाद श्री कृष्ण कृपा कीर्तन किया गया । जिसने सभी भक्तजनों ने रसमय भजनों का आनंद लिया।आरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया ।महिला मंडल की सभी सदस्याओं का पूर्ण सहयोग रहा ।गुरुदेव की कृपा इसी प्रकार सब पर बनी रहे ।

