विश्व हिंदू परिषद लक्ष्मी नगर शाखा द्वारा प्रेस नोट

दिनांक 10 दिसंबर 2023 को लक्ष्मीनगर स्थित कृष्णापुरी में जिला बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जिले भर से आए हुए दायित्ववान पदाधिकारीगन सहित कार्यकर्ता बन्धुओं ने भाग लिया l कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी जी ने श्री अयोध्या जी में बन रहे भगवान श्री राम के पावन मंदिर के निमित्त विश्व हिंदू परिषद द्वारा किए जाने वाले कार्यक्रमों का विस्तृत विवेचन किया, जिसमें मुख्य रूप से 1 जनवरी 2024 से 15 जनवरी 2024 तक पूरे जिले में प्रत्येक हिंदू घर में श्री अयोध्या जी से आए हुए पूजित अक्षत को भगवान श्री राम के पावन निमंत्रण के रूप में घर-घर में पहुंचाने की कार्य योजना बनाने पर विचार किया गया l जिला संगठन मंत्री शुभम जी ने कार्यकर्ताओं को संगठन का महत्व बताते हुए एकजुट होकर हिंदुत्व और सनातन की रक्षा और सुरक्षा करने के लिए प्रेम पूर्वक संगठन के विस्तार की कार्य योजना पर बल दिया l प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य राधेश्याम विश्वकर्मा जी ने भगवान श्री राम के पावन मंदिर के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कार्यकर्ताओं को बताया कि किस प्रकार लाखों राम भक्तों ने पावन राम मंदिर के लिए अपनी कुर्बानियां दी है, तब जाकर के आज यह कार्य संपन्न हो पाया है lहम सभी लोग बड़भागी हैं जो अपने जीवन काल में ही भगवान राम के इस पावन मंदिर के निर्माण का स्वप्न पूरा होते हुए देख रहे हैं lकार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री सोहनवीर सिंह जी द्वारा किया गयाl जिला कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए जिला अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी जी द्वारा श्री सतीश कौशिक जी को जिला धर्म आचार्य संपर्क प्रमुख ,श्री शिवम तायल एडवोकेट को जिला निधि प्रकोष्ठ प्रमुख धर्म प्रसार ,एवं श्री अमित शर्मा जी को जिला परावर्तन प्रमुख धर्म प्रसार के नवीन दायित्व की घोषणा की गई ,
इसके अलावा चरथावल नगर एवं प्रखंड में भी नवीन दायित्व का विस्तार किया गया l जिला बैठक में मुख्य रूप से श्री राधे श्याम विश्वकर्मा ,श्री वीरेंद्र चौधरी, श्री मोहित बंसल ,श्री सोहनवीर सिंह, श्री पंकजदीप ,श्री रविंद्र कुमार ,श्री मनीष बंसल, श्री रुपेश त्यागी ,श्री अमरदीप बंसल, श्री सुनील वर्मा ,श्री अभिषेक सैनी ,श्री मुकेश कुमार ,श्री मुकेश कुमार जी राजपुर, श्री ललित मचल जी सहित जिले भर के सभी प्रखंडों के विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के सम्मानित कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे कार्यक्रम के अंत में जिला संगठन मंत्री श्री शुभम जी एवं कार्यक्रम के रूपरेखा संयोजक श्री अमरदीप बंसल जी ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *