भारत- नेपाल सीमा पर एसएसबी ने 430 बकरे समेत एक युवक को किया गिरफ्तार,बाकी फरार।
युवक भारत नेपाल सीमा के खुनवां चौकी से कच्चे रास्तों से भारतीय बकरों को भेज रहा था नेपाल।
मुखबिर की सूचना पर एसएसबी और पुलिस ने संयुक्त रूप से की कार्यवाही।
सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों के हलचल बढ़ने पर बाकी तस्कर हुए फरार एक 19 वर्षीय युवक धराया।
पिछले 1 वर्ष में नेपाल में बढ़ी है भारतीय बकरों की मांग।
भारत नेपाल के सभी सीमाओं पर बढ़ी है बकरों की तस्करी।
एसएसबी ने युवक और बकरे को पुलिस को सौंपा।
पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर आगे की विधिक कार्यवाही में जुटी।
घटना भारत नेपाल सीमा के खुनवां बॉर्डर की।

