प्रयागराज

यूपी बोर्ड से जुड़ी बड़ी खबर,

यूपी बोर्ड ने 2024 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए 253 केंद्रों को किया डिबार,

यूपी बोर्ड के सचिव दिव्य कांत शुक्ल ने इस बाबत सभी जिलों के डीआईओएस को पत्र भेजा है,

23 नवंबर को पत्र भेजकर इन विद्यालयों को परीक्षा केंद्र ना बनाने का निर्देश दिया है,

सबसे ज्यादा प्रयागराज के 36 स्कूलों को परीक्षा केंद्र ना बनाए जाने का निर्देश दिया गया है,

जबकि अलीगढ़ के 29, गाजीपुर के 22, वाराणसी के 16,लखनऊ के 14, आगरा और गोरखपुर के 11-11 परीक्षा केंद्र डिबार किए गए हैं,

कुशीनगर,बलिया और बहराइच के 10-10 स्कूलों को भी डिबार किया गया है,

यूपी बोर्ड के संशोधित कार्यक्रम के तहत परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची 10 दिसंबर तक जारी होगी,

यूपी बोर्ड ने फिलहाल 7864 परीक्षा केंद्र प्रस्तावित किए हैं,

जबकि 2023 की बोर्ड परीक्षा में 8753 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे,

इस बार पिछले वर्ष की तुलना में 889 परीक्षा केंद्र कम बनाए जा रहे हैं,

पिछले साल 432 स्कूलों को डिबार किया गया था,

इनमें से 169 परीक्षा केंद्र परीक्षा में गड़बड़ी के कारण डिबार हुए थे,

176 स्कूलों की मान्यता खत्म होने के चलते डिबार किए गए थे,

जबकि 87 स्कूल एसटीएफ की रिपोर्ट के आधार पर परीक्षा केंद्र नहीं बनाए गए थे,

नकल की सख्ती की वजह से यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की 2024 की परीक्षा में घटे 3 लाख 76 हजार 428 परीक्षार्थी,

2024 की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में 55 लाख 8 हजार 206 विद्यार्थियों का पंजीकरण हुआ है,

हाईस्कूल में 15 लाख 71 हजार 686 छात्र और 13 लाख 75 हजार 638 छात्राओं को मिलाकर कुल 29 लाख 47 हजार 324 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है,

जबकि इंटरमीडिएट में 14 लाख 12 हजार 806 छात्र और 11 लाख 48 हजार 76 छात्राओं को मिलाकर कुल 25 लाख 60 हजार 882 परीक्षार्थीयों ने रजिस्ट्रेशन कराया है,

जबकि पिछले साल हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में कुल 58 लाख 84 हजार 634 परीक्षार्थियों का पंजीकरण हुआ था,

यूपी बोर्ड ने 2024 की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की तैयारी तेज कर दी है।,,,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *