न्यायहित में संगठन अपेक्षा करता है कि आप अपने स्तर से उपरोक्त अभियुक्तों के विरूद्ध जांच कराकर उनकी गिरफ्तारी कराने की कृपा करे जिससे सभी जू०३० एवं अन्य कर्मचारी निर्भय होकर अपने विभागीय दायित्वों का निर्वहन उचित प्रकार कर सके एवं शान्ति कायम रह सके।।

