राजीव सभरवाल एडीजी मेरठ, जोन मेरठ द्वारा कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर शुक्रताल स्थित गंगा घाट पर लगने वाले मेले की सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, सम्बन्धित को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश।

मुज़फ्फरनगर- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर शुक्रताल स्थित गंगा घाट पर लग रहे मेले को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ, जोन मेरठ श्री राजीव सभरवाल महोदय द्वारा शुक्रताल पहुंचकर पुलिस व प्रशासन द्वारा की गयी तैयारियों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन महोदय, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री अतुल कुमार श्रीवास्तव महोदय, क्षेत्राधिकारी भोपा श्री देववृत वाजपेई महोदय सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे। अपर पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा गंगा स्नान के दृष्टिगत की गयी तैयारियों का जायजा लेते हुए घाट पर साफ-सफाई, उचित प्रकाश व्यवस्था, जलस्तर सूचकांक पर निरंतर निगरानी रखने, सुरक्षा हेतु मुख्य स्थानों पर बैरिकेडिंग लगाने, पार्किंग एवं यातायात व्यवस्था सुदृढ रखने, वाचटावर से निरंतर सतर्क निगरानी रखने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देशों से मेला अधिकारी व पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया जिससे मेले में आये श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पडे।

महोदय द्वारा फ्लड स्कवाड, तैराक, फायर सर्विस के लिए चिन्हित स्थानों का निरीक्षण किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य आपातकालीन स्थिति होने पर तत्काल सहायता पहुंचाना है। मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखने हेतु लगाये गये सीसीटीवी कैमरों तथा घाट व उसके आस-पास बनाये गये डियूटी पाइंटस को भी चेक किया गया तथा सम्बन्धित को पुल पर बैरिकेडिंग करने, गौताखोरों व मेले डियूटी में लगे पुलिसबल को सतर्कता के साथ डियूटी करने, श्रद्धालुओं के साथ विनम्र व्यवहार रखने, किसी भी छोटी-बड़ी घटना की सूचना तत्काल उच्चाधिकारी को देने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया।

MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR POLICE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *