थाना सिविल लाईन प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह के कुशल नेतृत्व में उपनिरीक्षक आदेश कुमार व उनकी टीम ने मात्र कुछ घण्टों में ही किया चोरी की घटना का खुलासा

मुज़फ्फरनगर।एसएसपी संजीव सुमन के कुशल निर्देशन में थाना सिविल लाईन प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक आदेश कुमार व उनकी टीम ने मात्र कुछ घण्टों में ही चोरी की घटना का खुलासा कर शातिर चोर को चोरी के 2 सिलेंडर व बैटरा सहित सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा हैं।उल्लेखनीय हैं कि दिनांक 17.11.23 को अंकुर चौहान पुत्र भूपेन्द्र सिह नि0 कचहरी परिसर थाना सि0ला0 मु0नगर ने दिनांक 16/17-11-2023 की रात्री मे अज्ञात चोर द्वारा कचहरी में चाय कैंटिन से शटर उठाकर गैस सिलेन्डर बैटरा व बर्तन आदि सामान चोरी करने के सम्बन्ध मे प्रा0पत्र दिया जिस पर मु0अ0स0 388/23 धारा 457/380 भादवि पंजीकृत किया गया था और उक्त घटना के खुलासे के लिए थाना सिविल लाइन प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने एक टीम गठित कर उपनिरीक्षक आदेश कुमार व उनकी टीम को लगाया गया था जिसपर उक्त घटना का खुलासा करते हुए उपनिरीक्षक आदेश कुमार व उनकी टीम ने मात्र 36 घंटे के भीतर चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए चोरी के माल सहित अभि0 पंकज कुमार पुत्र महेन्द्र चन्द्र निवासी रामलीला टीला थाना कोतवाली मु0नगर को जनरल गेस्ट हाउस आनन्द भवन के सामने रूडकी रोड से गिरफ्तार किया हैं।गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से चोरी किया हुए 02 गैस सिलेन्डर इंडेन कम्पनी के व
01 बड़ा बैटरा भी बरामद किया हैं।पकड़े गये अभियुक्त को थाना सिविल लाईन पुलिस ने जेल भेज दिया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *