Skip to content
Post navigation
मुजफ्फरनगर। विकसित भारत संकल्प यात्रा के संबंध में ललित बोहरा, संयुक्त सचिव, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय, भारत सरकार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के अन्तर्गत संचालित शासकीय योजना के संतृप्तिकरण के लिए आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने हेतु ललित बोहरा, संयुक्त सचिव, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय, भारत सरकार की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रजेंटेशन प्रस्तुतिकरण के माध्यम से जनपद में यात्रा का विवरण, रुट चार्ट एवं यात्रा के दौरान शासकीय योजनाओं में लाभ प्राप्त लाभार्थियों के माध्यम से अन्य जनमानस को जागरुक करने के साथ ही न्याय पंचायतों में ८४ स्थानों तथा नगरीय क्षेत्रों में १४ स्थानों पर कैम्प आयोजित कर आम जन-मानस को एलपीजी कनेक्शन, गरीबों के लिए आवास, खाद्य सुरक्षा, उचित पोषण, विश्वसनीय स्वास्थ्य सुविधाएं, स्वच्छ पेयजल, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा इत्यादि बुनियादी सुविधाओं जैसी प्रमुख योजनाओं का संतृप्तिकरण करना है। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि प्रदेश में यह कार्यक्रम १५ नवंबर से आरंभ हो गया है तथा शासन से कार्यक्रम हेतु तिथि निर्धारित होने उपरांत जनपद में रथ यात्रा समस्त न्याय/ग्राम पंचायतों, नगर पंचायतों एवं नगर पालिकाओं के समस्त वार्ड में पहुंचेगी एवं सरकार द्वारा संचालित समस्त योजनाओ से लाभान्वित एवं प्रभावित व्यक्तियों के माध्यम से जन जागरूक कराने एवं योजनाओं का लाभ दिलाने का कार्य किया जायेगा। संयुक्त सचिव महोदय ने समस्त अधिकारियों को भारत सरकार की मंशा से अवगत कराते हुए बताया कि लाभप्रद योजनाओं का अंतिम व्यक्ति तक पहुॅचाना की सरकार का मंतव्य है इसके लिए आप सभी को कार्यक्रम के अन्तर्गत इसका सघनता के साथ प्रचार प्रसार करना एवं अधिक से अधिक संख्या में जन सहभागिता सुनिश्चित करना है। शासकीय योजनाओं मे लाभन्वित हो चुके नागरिकों को आमंत्रित कर मेरी कहानी, मेरी जुबानी कार्यक्रम के अन्तर्गत उनके अनुभव एवं फायदों को आम जन मानस तक पहुॅचानें से लोगों मे जागरुकता का प्रवाह होगा। इसलिए आप सभी इस कार्यक्रम प्रतिभाग कर इसको सफल बनाने का कार्य सुनिश्चित करें। उक्त बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संदीप भंगिया, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह, समस्त उपजिलाधिकारी सहित संबंधित अधिकारीगण एवं अन्य संबंधित विभाग अध्यक्ष उपस्थित रहे।