दीपावली की खरीदारी के लिए शहर व गांव देहात के लोग बाजार में पहुंच रहे हैं। बाजारों में खरीदारी के लिए भीड़ उमड़ रही है। खरीदारी करने के लिए आने वाले लोग अपने वाहनों को सड़क पर खड़ा कर रहे हैं। बाजारों में भीड़ के कारण पैदल चलने में परेशानी हो रही है। सुरक्षा के मद्देनजर एसएसपी संजीव सुमन ने यातायात पुलिस को रूट डायवर्ट करने के निर्देश दिए थे। बुधवार से शहर में नया रूट प्लान जारी कर दिया गया है।

बाजारों में उमड़ी भीड़ को देखते हुए शहर के भगत सिंह रोड पर यातायात पुलिस ने दुपहिया वाहनों का संचालन बंद कर दिया है। यहां पैदल ही जाया जा सकता है। इस बाजार में महिलाओं की ज्यादा आवाजाही होने के कारण महिला पुलिस को सादा कपड़ों में तैनात किया गया है।
यहां से होगा शामली अड्डे की तरफ आना-जाना
भगत सिंह रोड पर दुपहिया वाहनों का आवागमन बंद करने से शामली अड्डे की तरफ आने जाने में परेशानी के मद्देनजर नया रूट बनाया गया है। शामली अड्डे पर जाने व आने के लिए ईदगाह पुलिस चौकी व मीनाक्षी चौक से खालापार मार्ग तथा अस्पताल तिराहा से शामली अड्डा जाने के लिए नावल्टी चौक व भगत सिंह रोड कै हनुमान मंदिर के सामने से मोहल्ला आबकारी वाले मार्ग पर चलना होगा।
मीनाक्षी चौक से नावल्टी चौराहे तक का मार्ग भी होगा बंद
यातायात निरीक्षक उम्मेद सिंह ने बताया कि धनतेरस वाले दिन दोपहर से मीनाक्षी चौक से नावल्टी चौराहे व झांसी रानी से शिव चौक का मार्ग भी भीड़ के मद्देनजर दीपावली पर्व संपन्न होने तक के लिए बंद कर दिया जाएगा। ई- रिक्शाओं के कारण इस मार्ग पर चलना भी बृहस्पतिवार से बंद किया जा रहा है।
