प्रेस विज्ञप्ति

मांउट लिट्रा जी स्कूल में हुआ विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

लिंक रोड़ स्थित माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल में आज दिनांक 3 नवंबर 2023 को सहोदय स्कूल कॉम्प्लेक्स के सौजन्य से विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
इस प्रदर्शनी का शुभारंभ माँ शारदे के श्रीचरणों में दीप प्रज्ज्वलन से हुआ।
इस अवसर पर विद्यालय में सहोदय स्कूल कॉम्प्लेक्स के लगभग 20 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने अपने मॉड्ल का प्रदर्शन किया । मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित माननीय श्री शिव कुमार जी, सचिव सहोदय स्कूल कॉम्प्लेक्स, श्री अनिल आर्य जी, अध्यक्ष, इंडिपेंडेंट स्कूल एसोसियेशन एवं श्री संदीप मालिक जी, सचिव , इंडिपेंडेंट स्कूल एसोसियेशन उपस्थित रहे और सभी मॉडल्स का निरीक्षण किया । उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से बच्चों का बौद्धिक व मानसिक विकास होता है ।
इस प्रदर्शनी में छात्रों ने अपनी रचनात्मक प्रतिभा और तीव्र बुद्धिमत्ता से जटिल संरचना पर आधारित मॉडल प्रस्तुत कर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया।
निर्णायक मंडल के रूप में उपस्थित माननीय श्री बालक राम जी (पूर्व उपप्रधानाचार्य -एस. डी. पब्लिक स्कूल, मुज़फ्फ़रनगर),
श्री ब्रिजेश गर्ग (सेवा निवृत अध्यापक – एस.डी. पब्लिक स्कूल , मुज़फ्फ़रनगर),
श्री एस. के. सेठ (सेवा निवृत प्रोफेसर -एस.डी. डिग्री कॉलेज , मुजफ्फरनगर) और डॉ. आर.एम. तिवारी जी (सेवा निवृत प्रोफेसर – डी. ए. वी. डिग्री कॉलेज मुजफ्फरनगर) ने प्रदर्शनी का दौरा किया और छात्रों को विभिन्न चुनौतियों का वैज्ञानिक समाधान खोजने के लिए प्रोत्साहित किया ।
इस प्रदर्शनी में वर्किग मॉडल में स्प्रिंग डेल्स पब्लिक स्कूल – मंसूरपुर व माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । द्वितीय स्थान पर इन्द्रप्रस्थ पब्लिक स्कूल – मोरना व तृतीय स्थान पर दा स्काई लेंड स्कूल शाहपुर रहा । वही नोन वर्किंग मॉडल्स में जी. एस.एस. अकेडमी – यूसुफपुर ने प्रथम स्थान , माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल मुजफ्फरनगर व न्यू वेल्किन पब्लिक स्कूल – मखियाली ने द्वितीय स्थान और लक्ष्य एज्यूकेशन एण्ड स्पोर्ट्स स्कूल- बघरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
विद्यालय चेयरमैन श्री नवनीत भारदाज , निर्देशिका श्रीमती चारु भारद्वाज व संयुक्त निर्देशक श्री सुनंद सिंघल जी ने सभी आगंतुकों का हार्दिक अभिनंदन किया और उन्हें स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया । श्रीमती चारू भारद्वाज जी ने कहा कि इस विज्ञान प्रदर्शनी का उद्देश्य छात्रों में वैज्ञानिक सोच उत्पन्न कर देश को नई ऊँचाइयों तक ले जाना है । प्रधानाचार्या श्रीमती अनुराधा गुप्ता जी ने कहा कि इस प्रकार की पहल शिक्षार्थियों को सृजन , नवप्रवर्तन और अधिक जिम्मेदार बनने के लिए प्रोत्साहित करती है। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित छात्रों व शिक्षक – शिक्षिकाओं का भी आभार व्यक्त किया गया।

धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *