चंद्रग्रहण को लेकर आज मंदिरों के कपाट रहेंगे बन्द

रात्रि 1:04 मिनट से 2:23 मिनट तक रहेगा इस वर्ष जा आखिरी चंद्रग्रहण
चंद्रग्रहण के 9 घंटे पहले लगेगा सूतककाल
दोपहर 12 बजे के बाद मंदिरों की साफ सफाई के बाद बन्द किये जायेंगे मंदिरों के कपाट
कल प्रातः 4 बजे से खुलेंगे मंदिरों के कपाट
इस दौरान मंदिरों में पूजा पाठ पर रहेगी पूरी तरह से रोक रहेगी।।
