जनपद मुजफ्फरनगर में PET की परीक्षा को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर हे
लगातार स्कूल प्रबंधको के साथ बैठक की जा रही हे
वही आज जिला पंचायत सभागार में PET की परीक्षा को लेकर डीएम अरविंद मल्लपा बंगारी ने पुलिस प्रसासनिक अधिकारियों व स्कूल पर्बंधको के साथ सुरक्षा व्यवस्था परीक्षार्थियों के लिए बिजली पानी कैमरे बैठने की व्यवस्था साफ सफाई की व्यवस्था सिक्योरिटी की व्यवस्था आदि की जानकारी दी व अधिकारियों को व्यवस्था दुरस्त करने के सख्त दिशा निर्देश दिए बैठक में एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह एसपी सिटी स्त्यानारायण डीआईओएस सहित सभी स्कूलों के वो पर्बंधक जहा परीक्षा केंद्र बनेंगे मौजूद बैठक लगातार जारी
डीएम अरविंद मल्लपा बंगारी द्वारा नकल विहीन परीक्षा कराने को लेकर सभी को दी गई बड़ी जिम्मेदारी डीएम ने कहा अगर कोई भी नकल कराता पकड़ा गया या करता पाया गया तो वो सीधे जेल जाएगा और भविष्य खराब हो जाएगा

