सहारनपुर। पिछले काफी दिनों से सरकारी राशन की दुकानों पर राशन वितरण नहीं हो रहा है। जिला पूर्ति विभाग के एआरओ अश्वनी मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया अप्रैल माह में कुछ जिलों में खाद्यान्न का उठान ना होने के कारण कार्डधारकों को समय से राशन नहीं मिल पाया..अब 13 अप्रैल से 24 अप्रैल तक निशुल्क राशन वितरण शुरू किया जा रहा है। कार्डधारक राशन डीलर से वितरण ले सकते है। निशुल्क राशन वितरण में पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को 2 किलो प्रति व्यक्ति गेहूं व 3 किलोग्राम प्रति व्यक्ति चावल सुनिश्चित किया गया है।

