
आज जनपद मुजफ्फरनगर स्थित अंश होंडा शोरूम पर पहुंचे धर्म शंख समाचार पत्र संवाददाता कपिल मिश्रा जहां पर जाकर उन्होंने होंडा शाइन बाइक के बारे में जानकारी अवगत कराई अभी कुछ माह पूर्व नई होंडा शाइन 125cc लांच हुई जिसका माइलेज बेहतर और इंजन दमदार बताया जा रहा है साथ में यह भी जानकारी दी इस दीपावली पर होंडा शाइन के साथ कुछ गिफ्ट भी कंपनी की ओर से ऑफर किया जा रहा है

