अवैध शराब के निर्माण व अवैध बिक्री पर रोकथाम के लिए आबकारी विभाग ने चलाया जबरदस्त चेकिंग अभियान

आबकारी विभाग के आदेशों व जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी व एसएसपी संजीव सुमन के निर्देशन पर आबकारी विभाग ने टीमों का गठन कर जबरदस्त अभियान चलाया है आबकारी विभाग की टीम द्वारा रुहाना टोल प्लाजा व दूसरी टीम द्वारा उत्तराखंड बॉर्डर पर स्थित भूराहेड़ी चेक पोस्ट पर अवैध शराब अभियान चलाया जिसमें वाहनों को रोककर उनकी जांच की जा रही
जनपद मुजफ्फरनगर के आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह द्वारा अवैध शराब निर्माण व अवैध बिक्री पर रोकथाम के लिए दो टीमों का गठन किया और जबरदस्त चेकिंग अभियान चलाया जिसमें आज आबकारी निरीक्षकों द्वारा मुजफ्फरनगर से सटे बॉर्डर व ढाबो पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसमे आबकारी अधिकारी द्वारा सभी को निर्देशित किया गया है कि कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी आबकारी विभाग अवैध मदिरा पर लगाम लगाने के लिए लगातार चेकिंग अभियान चलाएगा आगामी त्योहारों को लेकर भी चेकिंग अभियान चलाया जा रहा हे
