येरुशलम समेत कई शहरों पर रॉकेट से हमला. महिलाओं,बच्चो को बंधक बनाए जाने की खबर, हवाई जहाज,मिलिट्री बेस कैप्चर होने शहरों में घुसकर लोगो के कत्लेआम की खबर.
अब इजराइल का जवाब बहुत भयानक होने वाला है।
ग़ज़ा की तरफ़ से इसराइल पर हुए बड़े हमले के बाद इसराइली सेना ने कहा है कि ‘वह युद्ध के लिए तैयार है*

इसराइल के रक्षा मंत्री ने रिज़र्व सैनिकों को बुलाने की मांग को मंज़ूरी दे दी है.
इसराइल की सेना अब अधिकारिक रूप से ‘युद्ध के लिए तैयार’ स्थिति में है
इसी बीच इसराइल की सेना का कहना है कि उसने ग़ज़ा पर जवाबी हवाई हमले शुरू कर दिए हैं
आईडीएफ़ ने चेतावनी दी है कि हमास को बहुत भारी क़ीमत चुकानी होगी
वहीं इसराइल के रक्षा मंत्री ने कहा है कि इसराइल के ख़िलाफ़ युद्ध कर हमास ने भारी ग़लती की है
रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने कहा है, “हमास ने आज सुबह इसराइल के ख़िलाफ़ युद्ध शुरू करके भारी ग़लती है. इसराइल के सैनिक हर जगह हमलावरों से लड़ रहे हैं. इस युद्ध को इसराइल राष्ट्र ही जीतेगा.”
