जनपद देवरिया के थाना रुद्रपुर गांव फतेहपुर मैं हुए नरसंहार की -राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ भारत निंदा करता है उत्तर प्रदेश के जनपद देवरिया के रुद्रपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में अभयपुर मोहल्ले में सत्य प्रकाश दुबे व उनके परिवार की 6 सदस्यों की हत्या कर दी गई जिसमें 8 वर्षीय बेटी, 10 वर्षीय बेटी, 15 वर्षीय बेटे, और 18 वर्षीय बेटी, तथा 50 वर्षीय पत्नी की निर्मम हत्या की गई l प्रेम प्रकाश यादव (पूर्व जिला पंचायत सदस्य) की भाइयों एवं उसके गुंडे माफिया द्वारा 6 निर्मम हत्या हुई जो कि प्रशासन के लिए बड़ी शर्मनाक बात है यदि प्रशासन सतर्क रहता तो यह प्रकरण नहीं होता राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ भारत इस प्रकरण की घोर निंदा करता है l इस प्रकरण से समस्त ब्राह्मण समाज में रोष व्याप्त है। इस भूमि प्रकरण की शिकायत सत्य प्रकाश दुबे द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी के पोर्टल पर कई बार की गई इसके उपरांत भी कोई भी कार्यवाही भू माफिया गुंडा के प्रति नहीं हो पाई प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा उसके दबाव में आकर उसके पक्ष में रिपोर्ट लगाकर लीपा पोती कही जिसका परिणाम यह हुआ कि उसके परिवार की जान गंवानी पड़ी इसमें जो भी अधिकारी दोषी हो उनके लिए भी कार्रवाई होनी चाहिए। समस्त ब्राह्मण समाज माननीय मुख्यमंत्री से यह अपील करता है कि इस घटना को अंजाम देने वाले गुंडे माफियायो के प्रति सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। माननीय मुख्यमंत्री योगी जी स्वयं आल्हा अधिकारियों के साथ 8 साल के घायल अनमोल दुबे को मेडिकल कॉलेज देवरिया देखने पहुंचे तथा डॉक्टर द्वारा अच्छे इलाज के लिए देशन निर्देश दिए मुख्यमंत्री जी द्वारा एडीजी लैंड ऑर्डर श्री प्रशांत कुमार को भी घटना स्तर पर भेजो उनके साथ डीआईजी व कमिश्नर भी गई तत्काल दोषियों के प्रति सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए जिसमें से 16 गुंडो को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि 50 लोग अभी फरार हैं जिनके प्रति फिर दर्ज हुई है माननीय विधायक देवरिया श्री शलभ मणी त्रिपाठी जी द्वारा प्रकरण को संज्ञान लेते हुए लगे हुए हैं। प्रेम यादव (पूर्व जिला पंचायत सदस्य) की जमीन की पैमाइश राजस्व टीम द्वारा कराई गई। प्रशासन द्वारा अति शीघ्र कार्रवाई होगी। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ रजिस्टर्ड भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रमोद शर्मा एवं प्रदेश अध्यक्ष पश्चिमी उत्तर प्रदेश रामेश्वर सारस्वत इस प्रखंड की घोर निंदा करते हैं और समाज के हर सुख दुख में समाज के साथ हैं राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के जिला अध्यक्ष देवरिया एवं उनकी समस्त टीम इस प्रकरण में लगी हुई है। मृतक आत्माओं की शांति के लिए भगवान परशुराम से प्रार्थना करते है उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। ओम शांति शांति।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *