जर्जर हालत में पड़ी मार्केट का कुछ हिस्सा कमजोर होकर गिर नीचे।

गनीमत रही कि नीचे नहीं था कोई खड़ा, नहीं तो हो सकता था कोई बड़ा हादसा।
देर रात्रि बड़ा हादसा होने से टला जर्जर हालत में पड़ी छत का कुछ हिस्सा नीचे गिर गया।
बराबर में ही है कोतवाली थाना क्षेत्र की आबकारी चौकी।
थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के शिव चौक मार्केट का मामला।।
