सहारनपुर: नगर निकाय के चुनाव की तिथियां घोषित हो चुकी है ऐसे में महापौर के प्रत्याशियों के लिए बहुत से लोग अपनी ताल ठोक रहे है, लेकिन महापौर के लिए पार्टी भी अब उम्मीदवार का चयन बहुत सोच समझ कर करना चाहती है पिछले कार्यकाल को लेकर जनता का बड़ा खट्टा मीठा अनुभव रहा है, वही इस बार भी सहारनपुर की सीट पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित हुई है ऐसे में व्यापारी वर्ग से व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान के मंडल व जिलाध्यक्ष नरेश धीमान भी महापौर के उम्मीदवार हो सकते है, गौरतलब है कि नरेश धीमान पिछले 30 वर्षो से समाज मे निस्वार्थ सेवा भाव से जनता की सेवा करते चले आ रहे है और भाजपा के अथक कार्यकर्ता के रूप में अपने आप को समझते है। व्यापार मंडल के माध्यम से व्यापारियो और आम लोगो की समस्याओं के निराकरण के लिए सदैव ततपर रहने वाले नरेश धीमान इस बार महापौर के एक सशक्त उम्मीदवार के रूप में उभर कर आ रहे है यही नही सौम्य, निर्विवाद, निष्पक्षता का भाव उन्हें और अधिक प्रबल बनाता है इसमें कोई संदेह नही की यदि इस बार महापौर का टिकट नरेश धीमान को मिलता है तो यह व्यापारी वर्ग और आम जनता के हित मे ही होगा। लगातार भाजपा के लिए निरन्तर प्रयत्नशील उम्मीदवार के रूप में नरेश धीमान को लेकर व्यापारी वर्ग में भी खासा उत्साह है। फिर भी प्रदेश नेतृत्व पर सभी की निगाह टिकी है हालांकि कौन उम्मीदवार होगा यह तो प्रदेश नेतृत्व ही तय करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *