
शाकुम्भरी देवी जा रहे श्रद्धालुओं के एक सदस्य को अनियंत्रित ब्रेज़ा गाड़ी ने कुचला, श्रद्धालु की मौत के बाद गुस्साये परिजनों ने किया हंगामा और लगाया जाम, देर रात की घटना…सहारनपुर: थाना नानौता स्थित चोरा गांव के निकट सहारनपुर दिल्ली हाईवे पर शामली से शाकुम्भरी देवी जा रहे पैदल जत्थे में शामिल एक युवक सूरज पुत्र राकेश को तेज गति से आ रही ब्रेज़ा गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी, टक्कर लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई, घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को मिली तो उन्होंने नानौता पहुँचकर संजय चौक पर जाम लगा दिया। परिजनों का आरोप था कि गाड़ी चालक शराब पिये हुए था एवं गाड़ी में शराब की बोतल भी पाई गई है। जाम की सूचना पर मौके पर पहुँचे प्रभारी निरीक्षक त्रिभुवन सिंह ने परिजनों को प्रभावी कार्यवाही का आश्वासन देते हुए जाम खुलवाया, घटना देर रात की बताई जा रही है।

