मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग

मंत्री संजीव बालियान ने किया बालक बालिका की 67वीं प्रदेशीय कुश्ती का शुभारंभ

जनपद मुजफ्फरनगर में आज डीएवी इंटर कॉलेज के मैदान में माध्यमिक विद्यालय द्वारा आयोजित 67वि प्रदेशीय कुश्ती बालक बालिका शैक्षिक क्रीडा प्रतियोगिता 2023 का शुभारंभ केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान द्वारा दीप प्रज्वलित करके व सभी को सपथ दिलवाकर व गुब्बारे उड़ाकर किया गया इस 67वीं प्रदेशीय कुश्ती में उत्तर प्रदेश के सभी मंडलों के बालक बालिका कुश्ती प्रतियोगिता में सहभागिता करेंगे इस कुश्ती का आयोजन 23 सितंबर से 26 सितंबर तक होगा आज इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान रहे जिन्होंने बालक बालिकाओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी और कहा कि इसी तरह ही आप लोग प्रदेश और देश का नाम कुश्ती में ऊंचा उठाते रहे वही विद्यालय प्रशासन और प्रदेशीय कुश्ती के संयोजक व कार्यक्रम आयोजकों से अपील करता हूं कि प्रदेश भर से आए बालक बालिकाओं के खाने-पीने रहने ठहरने की उत्तम व्यवस्था करें और कोई भी कमी नजर आए तो वह मुझे बताएं मैं वह कमी पूरी करूंगा कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया और सरस्वती वंदना से कुश्ती का शुभारंभ किया गया इस कार्यक्रम में आयोजकों के साथ-साथ कई स्कूलों के प्रिंसिपल शिक्षक भी मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *