मुजफ्फरनगर पुरकाजी में हरिद्वार रोड पर कार्य कर रहे मजदूरों के ऊपर तारकोल गिरने से 3 मजदूर गंभीर रूप से हुए घायल, ट्रक ने पीछे से तरकुल के ड्राम में मारी थी टक्कर, तारकोल के ड्राम में टक्कर लगने से मजदूरों के ऊपर जा गिरा तारकूल, सड़क पर कार्य कर रहे तीन मजदूरों पर जा गिरा तरकुल, आनन फानन में साथियों ने पहुंचाया जिला चिकित्सालय, गंभीर हालत के चलते किया गया मेरठ रेफर।।

