
प्राप्त सूत्रों के हवाले से अनंत श्री विभूषित ज्योतिष पीठाधीश्वर एवं द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरु पितामह स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज के 100वें पावन प्राकट्य दिवस (जन्म शताब्दी दिवस) के पावन अवसर पर गुरु देव भगवान के श्रीचरणों में कोटि कोटि नमन वंदन। गुरु देव भगवान से प्रार्थना करें आप सभी भक्तों को अपनी कृपा एवं आशीर्वाद सदैव बनाए रखिएगा सभी मित्रों को पावन प्राकट्योत्सव जन्म शताब्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई संदेश🙏🏼जय जय गुरुदेव 🙏🏼

