अब जेल में चलेगा शिक्षा का स्कूल बंदी भी उठाएंगे किताबे

जनपद मुजफ्फरनगर में भारत सरकार द्वारा नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत निरीक्षरो को शिक्षा देने का अभियान चलाया गया है जिसके लिये जिला जेल में बंदियों के बीच से वालंटियर चयनित किए जाएंगे और उनके माध्यम से जेल में बन्द निरीक्षर बंदियों को पढ़ाया जाएगा पहली बार में 21000 निरीक्षर चयनित किए गए थे 2100 निरीक्षरो की परीक्षा कराई जा रही है वहीं आज जिला कारागार में साक्षरता व शिक्षा के माध्यम से सुधारने का प्रयास किया जा रहा है जिसके चलते आज केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे नव भारत साक्षरता कार्यक्रम को लेकर आज शिक्षा विभाग की ओर से जिला कारागार में निरीक्षकों को पठन पाटन सामग्री उपलब्ध कराई गई और जेल में बंद निरुद्ध बंदियों को जागरूक करने का प्रयास किया गया जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा द्वारा जेल में बंद बंदियों को के लिए काफी समय से मुजफ्फरनगर जेल में बंदियों की हर व्यवस्था को सुलभ कराया गया और जेल में एक सुझाव पेटीका भी लगवाई गई जिसके माध्यम से जेल में बंदियों को आ रही समस्याओं को दूर किया गया जिसके तहत लाइब्रेरी कंप्यूटर कक्ष खेलकूद कई तरह की ट्रेनिग अच्छा और पौष्टिक भोजन जिला कारागार में बंदियों के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है और अब इसी कर्म में 600 बंदियों को
शीक्षित बंदियों द्वारा उचित शिक्षा दी जाएगी जिससे बंदियों में भी खुशी का माहोल है
