मुज़फ्फरनगर ब्रेकिंग

ड्रग्स विभाग की बड़ी कार्यवाही बिना लाइसेंस चलता मिला मेडिकल स्टोर किया सीज

जनपद मुज़फ्फरनगर के थाना भोपा छेत्र के गाँव नगला बुजुर्ग में बिना लाइसेंस के चल रहे औषधि निरीक्षक सहारनपुर ने ड्रग्स विभाग की टीम के साथ मिलकर मेडिकल स्टोर को किया सूचना के आधार पर सीज मेडिकल स्टोर स्वामी पैसे से है फार्मेसिस्ट मेडिकल स्टोर स्वामी आस मोहम्मद पुत्र शेर अली ग्राम नगला बुजर्ग जोली चौकी थाना भोपा का रहने वाला है जो काफी समय से बिना ड्रग लाइसेंस के मेडिकल स्टोर का संचालन कर रहा था जिसे आज भोपा पुलिस के सहयोग से ड्रग्स विभाग की टीम ने सहायक मंडलायुक्त ओषधि सहारनपुर के आदेशनुसार मंडलीय टीम लवकुश प्रसाद ओषधि निरीक्षक सहारनपुर व पवन शाक्य ओषधि निरीक्षक मुज़फ्फरनगर ,व निधि पांडे ओषधि निरीक्षक शामली ने पुलिस फोर्स के साथ पकड़ा बिना बोर्ड के अवैध मेडिकल स्टोर पर लगभग 50 हजार की एलोपैथिक जिसमे फिजिशियन सेम्पल भी बरामद किये गए ओषधि विभाग अभी भी कार्यवाही कर रहा है

     🌹*विवाह-अष्टकूट गुण मिलान*🌹 

💐👉विवाह के लिए अष्टकूट गुण मिलान के साथ-साथ कुंडली का विश्लेषण जरूर करना चाहिए। कई बार कम गुण मिलने पर भी अच्छा दांपत्य जीवन चल सकता है। और कई बार कुंडली में ऐसी स्थिति होती है अधिक गुण मिलने के बावजूद भी दांपत्य में बड़ी बाधा उत्पन्न हो जाती है।

💐👉वैदिक ज्योतिष नियमों के अनुसार विवाह के लिए कुंडली मिलान एक लंबे, सुखी और समृद्ध वैवाहिक जीवन का प्रयास करता है। लेकिन ऐसा कैसे हुआ कि कई लोगों ने विवाह के लिए कुंडलियां मिलाईं लेकिन फिर भी उनका वैवाहिक जीवन परेशानी भरा रहा..? खामी कहां है…? क्या कुंडली मिलान में गलती हुई है..? या कुछ और है…?

💐👉बहुत से परिजन और कुछ तथाकथित ज्योतिष आजकल ऑनलाइन कुंडली मिलान कर के निश्चित हो जाते हैं कि 36 में से 18 से ज्यादा गुण मिल गए और विवाह की इजाजत दे देते हैं। जबकि यह बहुत गलत है। कई बार 36 में से 30 गुण मिलने के बाद भी दांपत्य जीवन में बड़ी भारी परेशानी उत्पन्न हो जाती है। और काफी बार 36 में से 14 गुना वाला का दांपत्य भी सुखमय चलता है। अष्टकूट गुण मिलान जितना महत्वपूर्ण है उससे ज्यादा कुंडली में कई ऐसे पहलू होते हैं जिस पर विशेष ध्यान देना चाहिए जैसे-: 👇👇

💥👉कुंडली में सप्तम भाव व सप्तमेश की स्थिति कैसी है..? क्या सप्तम व सप्तमेश पर गुरु या शुक्र का शुभ प्रभाव है.? क्या सप्तम भाव व सप्तमेश पर राहु-शनि- मंगल जैसे ग्रहों का प्रभाव तो नहीं है.? नवमांश चार्ट में ग्रहों की स्थिति कैसी है..? ऐसी कई बातें हैं जिनका कुंडली मिलान में ध्यान देना अति आवश्यकता।

💥👉कुंडली मिलान में काफी ऐसे पहलू है जो ऑनलाइन कंप्यूटर से कुंडली मिलान में नहीं देखा जा सकता।

💥👉विवाह के लिए कुंडली मिलान में काफी ऐसे महत्वपूर्ण घटक है जिन पर ध्यान देना अति आवश्यक है। विवाह के लिए लड़के- लड़की की कुंडली मिलाने में अष्टकूट गुण मिलान तो एक छोटा सा हिस्सा है। इसके अलावा तो काफी ऐसी स्थित है जो कुंडली मिलान में जरूर देखनी चाहिए और कुंडली मिलान में यह सब स्थितियां जितनी अनुकूल होती है उतना ही दांपत्य जीवन सुदृढ़ व सुखमय होता है जैसे-:👇👇

        🌷*शुक्र ग्रह विवाह का कारक*🌷

➡️जन्म कुंडली में अनुकूल शुक्र ग्रह जोड़े के बीच एक मजबूत शारीरिक बंधन सुनिश्चित करता है।

🌷*बृहस्पति, विवाह का कारक या कर्ता*🌷 

➡️एक अनुकूल बृहस्पति विवाह में दीर्घायु सुनिश्चित करता है।

          🌷*कुंडली का 7वाँ भाव*🌷 

➡️यह विवाह का प्रबंधक है, जिसका मिलान स्थायी बंधन सुनिश्चित करने के लिए किया जाता है।

         🌷*कुंडली का द्वितीय भाव*🌷 

➡️यह संघ द्वारा गठित परिवार की वृद्धि सुनिश्चित करता है।

           🌷*अनुकूल चौथा घर*🌷 

➡️यह शांति और समृद्धि सुनिश्चित करता है।

               🌷*पंचम भाव*🌷 

➡️जन्म कुंडली का पंचम भाव संतान सुख की जानकारी देता है।

              🌷*एकादश भाव*🌷 

➡️बेवफाई कारक की जाँच की जाती है, और अनुकूलता का मूल्यांकन किया जाता है।

          🌷*मंगल या मंगल मिलान*🌷 

➡️इस अनुकूलता की जांच यह सुनिश्चित करने के लिए की जाती है कि मंगल विवाह में कोई बाधा तो नहीं डाल रहा है।

               🌷*नवमांश जाँच*🌷 

➡️नवमांश विवाह के लिए मूल्यांकन की जाने वाली मुख्य कुंडली है। लंबे और सुखी वैवाहिक जीवन को सुनिश्चित करने के लिए अनुकूलता की जाँच की जानी चाहिए।

            🌷*सप्तम व सप्तमेश*🌷 

➡️जन्म कुंडली में सप्तम भाव व सप्तमेश की क्या स्थिति है। जितना सप्तम भाव शुभ ग्रहों के प्रभाव में होगा, दांपत्य जीवन भी उतना ही सुखमय होगा।।

🌷🌷अष्टकूट मिलान के अलावा उपरोक्त सभी बिन्दुओं की जाँच चार्ट पर भी मिलता है। तभी कुंडली मिलान में अनुकूलता- प्रतिकूलता का पता लगता है। विवाह के लिए कोई भी कुंडली कैलकुलेटर/कंप्यूटर उपरोक्त बिंदुओं का मूल्यांकन नहीं कर सकता। इसलिए, विवाह के अंतिम निर्णय के लिए ऑनलाइन कुंडली मिलान पर और केवल अष्टकूट गुण मिलान पर निर्भर नहीं रहना चाहिए।

🌷🌷इसके अलावा, जो लोग कम अष्टकूट मिलान के कारण कुछ रिश्तो को अस्वीकार कर देते हैं, वे भी उचित नहीं हैं, क्योंकि कम अष्टकूट मिलान अंक भी एक अच्छा मैच साबित हो सकते हैं, और कम अष्टकूट गुण मिलान में भी अच्छा दांपत्य जीवन चल सकता है।।

         🙏🏵️🌷💐🌹💐🌷🏵️🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *