
प्रेस- विज्ञप्तिआज दिनांक 13 सितम्बर, 2023 को डी0ए0वी0 कॉलेज मुजफ्फरनगर में “नई शिक्षा नीति- 2020 का प्रभावी क्रियान्वयन (चुनौतियां एवं सम्भावनाए)’’ विषय पर 8 दिवसीय संकाय विकास कार्यक्रम के पांचवें दिन दो वक्ताओं ने नई शिक्षा नीति के विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम ईआईसीटी, आईआईटी, रुड़की के सहयोग से एवं मिनिस्ट्री आफ इलेक्ट्रॉनिक्स एवं इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी, भारत सरकार के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान मुख्य वक्ता प्रोफेसर जयमाला डीन साइंस,चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ ने”उच्च शिक्षा की नियामक प्रणाली मे परिवर्तन” विषय पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने उच्च शिक्षा को प्रशासित करने वाली स्वतंत्रता के पूर्व , पश्चात एवं नई शिक्षा नीति, 2020 के अंतर्गत गठित विभिन्न इकाइयों जैसे विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, बार काउंसिल आफ इंडिया, उच्च शिक्षा पर केंद्रीय सलाहकार बोर्ड आदि के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।इसके पश्चात विशिष्ट वक्ता प्रोफेसर देवेश कुमार त्यागी , डी ए वी कॉलेज मुजफ्फरनगर रहे। उन्होंने “नई शिक्षा नीति में वैचारिक समझ और आलोचनात्मक सोच” विषय पर अपना व्याख्यान दिया। नई शिक्षा नीति मे रटने एवं केवल परीक्षा के लिए सीखने की बजाय वैचारिक समझ पर बल दिया गया है।इसमे जीवन कौशल जैसे संचार सहयोग आदि को बढ़ावा दिया गया है, शिक्षक एवं सीखने में प्रौद्योगिकी का पूर्ण उपयोग किया गया है एवं भाषण की बाध्यता को दूर करने का प्रयास किया गया है। अंत मे प्राचार्य डॉ संजीव कुमार मित्तल ने सभी अथितियो का धन्यवाद ज्ञापित किया । समन्वयक प्रोफेसर गरिमा जैन (डीन साइंस, MSU) ने कहा कि कार्यक्रम का आयोजन, प्राचार्य, शिक्षक, साथियों, शिक्षणेत्तर सहयोगियों व टेक्निकल कमेटी के सहयोग से ही सम्भव हो पाया है । कार्यक्रम के दौरान 70 प्रतिभागियों ने प्रतिभागिता की।

