प्रेस- विज्ञप्तिआज दिनांक 11 सितम्बर, 2023 को डी0ए0वी0 कॉलेज मुजफ्फरनगर में “नई शिक्षा नीति- 2020 का प्रभावी क्रियान्वयन (चुनौतियां एवं सम्भावनाए)’’ विषय पर 8 दिवसीय संकाय विकास कार्यक्रम के तीसरे दिन दो वक्ताओं ने प्रतिभागियों के साथ संवाद किया। कार्यक्रम ईआईसीटी, आईआईटी, रुड़की के सहयोग से एवं मिनिस्ट्री आफ इलेक्ट्रॉनिक्स एवं इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी, भारत सरकार के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान मुख्य वक्ता प्रोफेसर आर एम तिवारी ने “नई शिक्षा नीति द्वारा भारतीय भाषाओं, आर्ट एवम संस्कृति का उत्थान ” पर अपना व्याखान दिया। उन्होंने कहा कि भारत विभिन्न भाषाओं का देश है जिनमे से अनेकों विलुप्त हो गई है व अनेक विलुप्त होने के कगार पर है। नई शिक्षा नीति के माध्यम से इन भाषाओं के संरक्षण की वकालत की गई है। इसके पश्चात विशिष्ट वक्ता प्रोफेसर वीनस जैन, एमिटी यूनिवर्सिटी, मुंबई ने “भारत का अपनी जड़ों से जुड़ाव एवम गौरव” विषय पर अपना व्याखान दिया। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति में अपनी जड़ों से जुड़ा रहने व देश पर गर्व महसूस करने की आवश्यकता पर ज़ोर दिया गया है।अंत में प्राचार्य डॉ संजीव कुमार मित्तल ने सभी अथितियो का धन्यवाद ज्ञापित किया । समन्वयक प्रोफेसर गरिमा जैन ने कहा कि कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य, शिक्षक, साथियों, शिक्षणएतर सहयोगियों व टेक्निकल कमेटी के सहयोग से ही सम्भव हो पाया है । कार्यक्रम के दौरान 70 प्रतिभागियों ने प्रतिभागिता की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *