
आज भगवान परशुराम जी के आशीर्वाद से भव्य प्रोग्राम जनपद अमरोहा में प्रोग्राम में शामिल होने का शुभ अवसर मुझे प्राप्त हुआकार्यक्रम संयोजक पंडित कपिल शर्मा अध्यक्ष सहकारी संघ स्कूल के प्रबंधक भी हैं सहसंयोजक और कार्यक्रम संचालक पंडित प्रमोद शर्मा जिला अध्यक्ष संभल विश्व ब्राह्मण महासंघ व पंडित संजय शर्मा पंडित सुधीर शर्माविषय चलो हरिद्वार ब्राह्मण महाकुंभ इस महीने की 24 तारीख को आयोजन हो रहा है जिसके संयोजक पंडित विशाल शर्मा लगातार संगठनों के बीच में जाकर लोगों से मिलकर ब्राह्मण महाकुंभ बताइए आयोजन कर रहे हैं 11 सूत्र की मांग लेकर वर्ल्ड ब्राह्मण महासंघ के प्रदेश जिले मंडल के पदाधिकारी उपस्थित रहे पंडित गोपाल शर्मा अन्य सम्मानित साथी बुलंदशहर जनपद से ब्राह्मण शिरोमणि पंडित परमानंद कौशिक जी पं दीपक मांकडी अमरोहा संभल के जिला अध्यक्ष अन्य सम्मानित साथी उपस्थित रहेसभी का प्रयास यही है ब्राह्मण महाकुंभ में ज्यादा से ज्यादा लोग पहुंचे और सफल हो प्रोग्राम सरकार तक हमारी आवाज पहुंचेसभी का फूल मालाओं से स्वागत और सम्मान कियापं दीपक मांकडी ने कहा धन्यवाद देता हूं अपने बड़े भाई पंडित प्रमोद शर्मा जी का जिनके माध्यम से मुझे प्रोग्राम में शामिल होने का परम सौभाग्य प्राप्त हुआ बहुत ही भव्य प्रोग्राम काफी संख्या में ब्राह्मण रहे इतनी बारिश में भी ब्राह्मण जमकर बैठे रहे मुझे बहुत अच्छा लगा हर्ष की बात है सभी ने अपने-अपने विचार रखें और आगे भी ऐसे कार्यक्रम होते रहेमैं हृदय से माफी चाहता हूं बहुत लोगों के नाम नहीं जानता इसलिए नाम नहीं लिख पाया हूंआपका सेवकपं दीपक मांकडी (किसान )युवा प्रदेश अध्यक्ष गौ रक्षक सेना बृजवासी प्रवक्ता बुलंद सेवा फाउंडेशन मानवाधिकार व महामंत्री ब्राह्मण कल्याण समिति व जिला अध्यक्ष राष्ट्रवादी ब्राह्मण महासंघ युवा मोर्चा बुलंदशहर उत्तर प्रदेशजय हो प्रभु परशुराम की 🙏 जय माता दी 🙏

