नरा जडौदा में टूटी छत के नीचे रह रहा गरीब परिवार, न बिजली, न टंकी, न शौचालय की सुविधा, कोई सुनवाई नहींपीड़ित परिवार की समस्याओं का शीघ्र समाधान ना हुआ, तो डीएम कार्यालय पर पीड़ित परिवार समेत दिया जाएगा धरना-मनीष चौधरीमुजफ्फरनगर। देश-प्रदेश की सत्ता पर काबिज मोदी-योगी सरकार अनेक योजनाएं चलाकर जरुरतमंदों की सहायता करने में जुटी है, लेकिन सरकारी अफसर व जनप्रतिनिधि किसी भी योजना को लागू नहीं कर रहे हैं, जिस कारण जरूरतमंद लोगों को सही समय पर लाभ नहीं मिल पा रहा है। ऐसा ही एक मामला जनपद के गांव नरा जडौदा में सामने आया है, जहां पर एक गरीब परिवार टूटी छत के नीचे रह रहा है। उसके घर में ना बिजली की सुविधा है और ना ही पानी की टंकी लगी हुई है, जिस कारण पीने का साफ पानी भी नसीब नहीं हो रहा है। हालात यहां तक खराब है कि गरीब परिवार के घर में शौचालय निर्माण भी नहीं हुआ है, जबकि सरकार की इस योजना का खूब प्रचार किया गया था। इस पीड़ित परिवार की पीडा की जानकारी मिलने पर आज प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संयोजक फैजुर्रहमान के साथ गांव नरा जडौदा पहुंच कर पूरी समस्या सुनी और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। पीड़ित परिवार ने बताया कि उनके यहां पर ना तो बिजली कनेक्शन लगा है और ना ही पानी की टंकी लगी है। अनेक बार निवेदन करने के बावजूद शौचालय निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है। विकास भवन में डूडा के अधिकारी व ग्राम प्रधान द्वारा लगातार आश्वासन दिया है, लेकिन कोई काम नहीं किया गया है। पीड़ित इसरार पुत्र नाजिम ने प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी से सभी समस्याओं के समाधान की गुहार लगाई है। पीड़ित परिवार की प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी व मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संयोजक फैजुर्रहमान ने आर्थिक सहायता करने के साथ ही उन्हें एक गैस सिलेंडर भी दिया है। प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही सभी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो डीएम कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *