
दिल्लीG-20 के लिए दिल्ली में सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजामजमीन से लेकर आसमान तक दिल्ली अभेद्य किले में तब्दील50 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मियों, डॉग स्क्वायड,घुड़सवार तैनातआज से 10 सितंबर तक स्कूल-कॉलेज,सरकारी दफ्तर बंद रहेंगेदिल्ली के तमाम बॉर्डर्स पर भी सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजामदिल्ली पुलिस के जवान आने जाने वाली हर गाड़ी पर नजरदिल्ली बॉर्डर पर गाड़ियों को रोक कर जांच पड़ताल की जा रहीदिल्ली में गैर जरूरी माल वाहनों पर पूरी तरह से पाबंदी लगी

