जलशक्ति मिशन की बैठक में मंत्री पहुंचे

जनपद मुज़फ्फरनगर के विकास भवन स्थित सभागार में आज केन्द्रीयराज्यमंत्री व सांसद ने अपने तय कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की हर घर जल योजना के अंतर्गत जल शक्ति मिशन के सरकारी अधिकारियों व प्राइवेट ठेकेदारों के साथ बैठक का आयोजन किया जिसमे पिछले महीने विकास भवन में ही मंत्री संजीव बालियान ने डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी व सीडीओ संदीप भागिया के साथ ठेकेदारों की हर गाँव मे खड़ंजे व सड़के फाड़ने उन्हें रिपेयर ना करने पानी की टँकीयो में लीकेज व कनेक्शन ना करने आदि अनियमितता मिलने पर प्राइवेट ठेकेदारों को जमकर हड़काया था और उनके मालिको को बुलवाने के निर्देश दिये थे आज सभी कम्पनियों के ठेकेदार व उनके मालिक बैठक में मोजूद रहे और उनसे कार्यो की अपडेट मांगी गई वही उन्हें एक बार फिर पूरे कार्यो को ठीक करने का 1 महीने का समय मंत्री व डीएम ने दिया कम्पनियों मालिको ने कहा जल्द ही सारी अनियमितताये सही कर दि जाएँगी बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर वीरपाल निर्वाल कॉपरेटिव चेयरमैन रामनाथ ठाकुर व ब्लॉक प्रमुख अक्षय पुंडीर प्रमुख अरविंद त्यागी सहित काफी लोग मौजूद रहे
मंत्री संजीव बालियान ने एक बार फिर प्राइवेट कम्पनियों के ठेकेदारों को काम सही ना करने पर कड़ी चेतावनी दी
