सोमवार को 4 घंटे तक नहीं आयेगी अनेक मौहल्लों में बिजलीमुजफ्फरनगर। विद्युत नगरीय वितरण खण्ड-प्रथम, मुजफ्फरनगर के अधिशासी अभियन्ता ने जनपद के समस्त सम्मानित विद्युत उपभोक्ताओं को अवगत कराया है कि दिनांक 04.09.2023 दिन सोमवार को सडक चौडीकरण में बाधक विद्युत पोलों की शिफ्टिंग एवं पेडों की कटाई हेतु 33/11 केवी उपकेन्द्र ट्रांसपोर्टनगर से निर्गत 11 केवी भोपा रोड (फीडर नम्बर-9) की विद्युत आपूर्ति प्रात: 08:00 बजे से 12:00 बजे तक बाधित रहेगी, जिसमें जनपद मुजफ्फरनगर के मौहल्ला तिलकनगर, अर्जुननगर, शान्तिनगर, प्रीत नगर, गांधीनगर, तुलसीनगर, हरबीर कालोनी, बीजेपी कार्यालय, कूकडा रोड की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने उक्त कालोनियों के सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि शटडाउन की समयावधि में धैर्य बनाये रखें। असुविधा के लिये खेद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *