
मुस्तफा कालोनी, अंबा विहार में समाजसेवी टीम व मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने किया सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजनसभी समुदायों को तिरंगे झंडे के नीचे लाने का संकल्प लेकर काम कर रही है समाजसेवी टीम: मनीष चौधरीमुजफ्फरनगर। समाजसेवी टीम व मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने आज मुस्तफा कालोनी अंबा विहार में सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन किया है, जिसका उद्देश्य सभी समुदायों को तिरंगे झंडे के नीचे लाने का प्रयास करना है। पिछले लगभग सवा दो साल से फौजी भाईयों व राष्ट्रध्वज के सम्मान में चलाए जा रहे इस कार्यक्रम में क्षेत्र के सम्मानित चिकित्सकों व गणमान्य लोगों ने सराहनीय योगदान दिया। मुस्तफा कालोनी के लोगों ने प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी और उनकी पूरी समाजसेवी टीम की इस मुहिम को जमकर सराहा। इस अवसर पर पर उपस्थित सभी छात्राओं व गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि पिछले लगभग सवा दो साल से फौजी भाईयों व राष्ट्रध्वज के सम्मान में जनपद में विभिन्न स्थानों पर चलाए जा रहे लगातार सामूहिक राष्ट्रगान के सहारे पूरे समाज में एकता का संदेश पहुंचाना है और सभी वर्गों को साथ लेकर चलने का संकल्प पूरी समाजसेवी टीम ने किया है। राष्ट्रभक्ति और राष्ट्रीय प्रतीकों पर आधारित ऐसे कार्यक्रमों को एक आंदोलन के रूप में देश भर में लागू किया जाए, ताकि देशभक्ति की भावना प्रबल हो सके। उन्होंने कहा कि समाजसेवी टीम के द्वारा युवाओं और सर्व समाज को राष्ट्र के प्रति संवेदनशीलता के साथ जोड़ते हुए एकता के सूत्र में पिरोने के लिए मासिक राष्ट्रगान कार्यक्रम लगातार आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम प्रत्येक माह के प्रथम दिन अलग-अलग स्थानों पर आयोजित हो रहा है। इस अवसर पर उपस्थित सभी समुदायों के लोगों को संबोधित करते हुए मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के सेवा प्रकोष्ठ मेरठ प्रांत संयोजक फैजुर्रहमान ने कहा कि राष्ट्रध्वज तिरंगा हम सभी के मान, सम्मान और स्वाभिमान का प्रतीक है। ऐसे में पूरे भारतवर्ष को तिरंगा एकता का संदेश देता है। समाजसेवी टीम का प्रयास है कि राष्ट्रध्वज के साथ ही राष्ट्रभक्ति के समस्त प्रतीकों के प्रति लोगों में राष्ट्रवाद की भावना जागृत की जाए। हमने धार्मिक स्थलों से धर्म प्रचार के साथ-साथ राष्ट्रवाद के प्रचार की भी मुहिम शुरू की है, जिसमें हमें सभी धर्मों के लोगों से भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है। मदरसों और गुरुद्वारों पर भी मासिक राष्ट्रगान के कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को राष्ट्र के साथ जोड़ने का काम किया जा रहा है और समाज को देश के लिए एक होने का संदेश दिया गया है। और अंत मे चिल्ड्रन हैप्पी होम इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल हाजी ज़हीर का आभार व्यक्त कियाइस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के फैजुर्रहमान, भारत लोक सेवा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केपी चौधरी, जय किसान आंदोलन के मंडल अध्यक्ष संजीव देशवाल, चिल्ड्रेन हैप्पी होम इंटर कालेज के प्रधानाचार्य हाजी जहीर अहमद, सेवा भारती आरएसएस के जिला संयोजक अमित कुमार, विधार्थी परिषद आर एस एस के सुमित, मौलाना अकरम, मौलाना हम्माद, मुसव्विर, मुबशशिर, गायक सतपाल सिंह व चिल्ड्रन हैप्पी होम इंटर की छात्राएं, आसपास के दुकानदारों के अलावा क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।

