
प्रेस नोटः-हैअवगत कराना है कि थानाक्षेत्र मंसूरपुर के ग्राम खुब्बापुर स्थित स्कूल में अध्यापिका द्वारा 01 बच्चे को स्कूल का कार्य न करने को लेकर कक्षा के अन्य छात्रों से पिटाई कराने के प्रकरण में पीड़ित छात्र की पहचान उजागर करने के सम्बन्ध में ALT NEWS के सह संस्थापक/पत्रकार मौ0 जुबैर के विरुद्ध थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। स्थानीय पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR POLICE

