
नेहा पब्लिक स्कूल प्रकरण को लेकर भाजपा नेता देवव्रत त्यागी का बयान🅰️मुजफ्फरनगर के खूबापुर गांव के स्कूल का वीडियो वायरल होने के बाद कुछ पॉलिटिकल पार्टियों पॉलिटिकल मार्जिन के लिए राजनीति कर रही है जो की समाज के लिए सही कदम नहीं है क्योंकि आज टीचर और वीडियो बनाने वाले का बयान भी सामने आया है दोनों ने साफ तौर पर कहा है की वीडियो के साथ छेड़छाड़ कर उसको वायरल किया गया है । मैं राजनीति की निंदा करता हूं जिससे समाज में द्वेष पैदा हो और कल मेरे सहित भारतीय जनता पार्टी के कई नेता गांव में जाकर के टीचर और समाज के अन्य लोगों से भी बातचीत करेंगेपूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष देवव्रत त्यागी

