
एक बार फ़िर ईमानदारी का परिचय देते हुऐ।❤️❤️आज दिनांक 18 अगस्त 2023 को रेवाड़ी डिपो की बस नंबर HR47 C 2960 जो रेवाड़ी से चलकर वाया धारूहेड़ा भिवाड़ी आंकड़ा नाईट करती है। जिस पर कार्यरत चालक धर्मवीर D नंबर 97 परीचालक देवेंद्र कुमार C नंबर 173 ने एक बार फिर रोडवेज की ईमानदारी की मिसाल पेश की है। जिसमें एक सवारी जिसका नाम संजीत अग्रवाल पुत्र श्री सत्यनारायण अग्रवाल मथुरा का निवासी है। जो रेवाड़ी से भिवाड़ी के लिए बस बैठा था।जिसका बैग बस में छूट गया था। जिसमें 6 लाख कैश रुपए व 6 किलो ग्राम चांदी थी। जो परिचालक देवेंद्र कुमार ने उसके मालिक को वापिस लौटा दी। जिससे सवारी को अपना सामान मिलने पर रोडवेज कर्मचारियों का तह दिल से धन्यवाद किया।

