
आज चीफ़ डिस्ट्रीब्यूशन विद्युत श्री ए के आत्रेय जी, नवनियुक्त एक्शन तृतीय श्री अनूप सिंह जी, एक्शन प्रथम डी सी शर्मा जी व एसडीओ महावीर चौक श्री हितेश्वर जी ने गांधीनगर स्थित मंत्री कपिल देव जी के आवास पर आकर शिष्टाचार भेट की, मंत्री जी ने अधिकारियों को शहर की बिजली व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए सख़्त निर्देश दिए।

