मुजफ्फरनगर पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने विकास को दी रफ्तार, वार्ड 36 में साढ़े पांच लाख की सड़क का किया लोकार्पण।

अपने कार्यकाल के पहला विकास कार्य जनता को आज समर्पित करते हुए भरोसा दिलाया, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास की जनहित की नीति को सार्थक करने के लिए हम बिना भेदभाव के सम्पूर्ण शहरी क्षेत्र का विकास कार्य करायेंगे।
उद्घाटन के अवसर पर मुख्य रूप से नगर पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप के अलावा सभासद पति विकल्प जैन, पूर्व सभासद विपुल भटनागर, सभासद राहुल पंवार, सभासद प्रशांत गौतम, सभासद पारूल मित्तल, भाजपा नेता अचिंत मित्तल, एई निर्माण अखंड प्रताप सिंह, जेई निर्माण कपिल कुमार के साथ ही गणमान्य लोग मौजूद रहे।।
